Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

आर्ट्स में कौन-कौन सी जॉब होती है | arts me kon kon si job hoti hai

4.7/5 - (3 votes)

आर्ट्स में कौन-कौन सी जॉब होती है (arts me kon kon si job hoti hai) | Arts Jobs List In Hindi , आर्ट्स में कौन सी नौकरी लगती है, आर्ट्स सब्जेक्ट से क्या बनते हैं? (Arts se kya ban sakte hai), आर्ट्स में करियर कैसे बनाये (arts me career kaise banaye), आर्ट्स जॉब्स लिस्ट इन हिंदी, आर्ट साइड से सरकारी नौकरी 2023, आर्ट्स में कौन कौन सी जॉब होती है?

इस लेख के माध्यम से हमलोग जानने वाले हैं कि “आर्ट्स में कौन-कौन सी जॉब होती है” (“Arts Mein Kaun Kaun Si Job Hoti Hai”) ये सवाल अक्सर सभी लोगों के मन में होते हैं, कि “आर्ट्स में कौन-कौन सी नौकरी होती है” या आर्ट्स लेने के फायदे (Arts lene ke fayde) क्या है?

इसके साथ ही लोग यह भी सोचते हैं की आर्ट्स में सबसे ज्यादा वेतन वाली सैलरी जॉब कौन सी है? इन सब के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई है, इस लेख को पूरा पढ़िए ताकि आप लोगों को पुरी जानकारी मिल सके।

आर्ट्स में कौन-कौन सी जॉब होती है (Arts Me Kaun Kaun Si Job Hoti Hai)
आर्ट्स में कौन-कौन सी जॉब होती है (Arts Mein Kaun Kaun Si Job Hoti Hai)
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

जैसे की हम सभी लोग जानते हैं ज्यादातर विद्यार्थी दसवीं की परीक्षा पास करने के बाद जब 12वीं में भर्ती लेते हैं तो वो लोग ज्यादातर Arts Stream लेते हैं। 

क्योंकि बहुत सारे लोगों को लगता है, कि Science या Commerce लेंगे तो पास नहीं कर पाएंगे क्योंकि यह सब Arts के तुलना में कठिन होते हैं। 
बहुत सारे लोग यह भी सोचते हैं कि अब हमको पढ़ाय के साथ काम भी करना पड़ेगा। उन छात्रों के लिए यह स्ट्रीम सबसे अच्छा है।
ज्यादातर विद्यार्थियों के मन में यह सवाल होते हैं :-
आर्ट्स में कौन-कौन सी जॉब होती है” (“Arts Me Kaun Kaun Si Job Hoti Hai”) या आर्ट्स लेने के फायदे (Arts lene ke fayde) क्या है?
“साइंस में कौन-कौन सी जॉब होती है” (“Science Me Kaun Kaun Si Job Hoti Hai”)
“कॉमर्स में कौन-कौन सी जॉब होती है” (“Commerce Me Kaun Kaun Si Job Hoti Hai”)
सवाल

Table of Contents

आर्ट्स में कौन-कौन सी जॉब होती है? (Arts Jobs List In Hindi)

आर्ट्स में कौन-कौन सी जॉब होती है? (Arts Stream Jobs List In Hindi) आज के समय पर अभी के छात्रों को यह भ्रम होता है, कि आर्ट्स में अच्छी नौकरी नहीं मिलती है। यानी की जो विद्यार्थी आर्ट्स को लेकर पढ़ाई करते है, उन छात्रों को लगता है कि अच्छी जॉब नहीं लगेगी।

उन छात्रों को में कहना चाहूंगा कि यह जो आपलोगों भ्रम है, बिल्कुल गलत है। बल्कि आपलोग किसी भी स्ट्रीम को लेकर एक अच्छी नौकरी प्राप्त कर सकते हैं। जिन छात्रों के मन में ये भ्रम था तो उनकी आंखें अब खुल जाएगी सिर्फ इस ब्लॉग को पूरा पढ़िए।

आपलोगों को एक महत्वपूर्ण बात बताना चाहूंगा कि जितने भी सारे विद्यार्थियों ने साइंस और कॉमर्स लेकर पढ़ाई करते हैं उनके तुलना में जो विद्यार्थी आर्ट्स लेकर पढ़ाई करते हैं। उनको ज्यादे फायदे मिलते हैं, क्योंकि किसी भी नौकरी के परीक्षा में ज्यादातर सवाल आर्ट्स से ही पूछे जाते हैं।

आर्ट्स में कौन-कौन सी जॉब होती है? (Arts Jobs List In Hindi) या आर्ट्स लेने के फायदे (Arts lene ke fayde) उनके सूची विस्तृत रूप से बताने वाले हैं।

आर्ट्स में कौन-कौन सी जॉब होती है?Government Jobs Private & Online Marketing Jobs
आर्ट्स में कौन-कौन सी जॉब होती है?

Government Jobs

चलिए सबसे पहले जानेंगे कि गवर्नमेंट सेक्टर में आर्ट्स सब्जेक्ट से क्या-क्या बनते हैं? (Arts se kya kya ban sakte hai) –

  • IPS (आईपीएस)
  • IFS (आईएफएस)
  • IAS (आईएएस)
  • Banking (बैंकिंग)
  • SDM (एसडीएम)
  • SP (एसपी)
  • DC (डीसी)
  • DIG (डीआईजी)
  • CO (सीओ)
  • Staff Selection Of Commission
  • Railway (रेलवे)
  • Floor Supervisor (फ्लोर सुपरवाइजर)
  • Journalist (पत्रकार)
  • News Reporter (समाचार विवरण करने वाला)
  • Professor/Teacher (प्रोफेसर/शिक्षक)
  • Lawyer (वकील)
  • Housekeeping Executive (हाउसकीपिंग एग्जीक्यूटिव)
  • Front Office Executive (फ्रंट ऑफिस एग्जीक्यूटिव)
  • Human resources (मानव संसाधन)
  • Air Hostess (एयर होस्टेस)
  • Government Job (सरकारी नौकरी की तैयारी)
  • Fashion or Textile Designer (फैशन या टेक्सटाइल डिजाइनर)
  • Hotel Management (होटल मैनेजमेंट)
  • Reporter (पत्रकार)
  • Foreign Language Expert (विदेशी भाषा विशेषज्ञ)
  • Graphic Designer ( ग्राफिक डिजाइनर)
  • Digital Marketing
  • Blogger (ब्लॉगर)
  • YouTube (यूट्यूब)

Private & Online Marketing Jobs

आर्ट्स में कौन-कौन सी जॉब होती है?
आर्ट्स में कौन-कौन सी जॉब होती है?
Sr. No.Private & Online Marketing Jobs
1.Graphic Designer – ग्राफिक्स डिजाइनर
2. Fashion Designer – फैशन डिजाइन
3. UI / UX Designer
4. Web Designer
5. 3D Animator
6. Content Writer – कंटेंट राइटर
7. Desk Writer
8. Technical Writer
9. Typist
10. Data Entry
11. Administrative Assistant
12. Commis Chef
13. Grammar Tutor
14. Commercial Artists
15. Fine Artists
16. Actor / Actress
17. Product Manager
18. Marketing Manager
19. Insurance Manager
20.Digital Marketing
Arts / Science / Commerce Jobs List

चलिए विस्तार से कुछ  देखते हैं यहां पर बताए गए उन्हीं जॉब के बारे में जोकी आज के समय पर ज्यादे प्रचलित है इसके अलावा और भी कई Jobs हैं :-

सरकारी नौकरी कैसे पाएं (GOVERNMENT JOBS KAISE PAYE)

Arts के बाद सरकारी नौकरी “Government jobs Kaise Paye” (“सरकारी नौकरी कैसे पाएं”) आप लोगों को बता दूं कि चाहे आप किसी भी स्ट्रीम से पढ़ाई किए हैं, ये मायने नहीं रखता सरकारी नौकरी के लिए मायने यह रखता है की आपकी तैयारी कैसे हैं किस प्रकार आप मेहनत करते हैं। 

आज के समय पर सरकारी नौकरी पाना इतनी सरल बात नहीं है, क्योंकि कंपटीशन इतनी तेजी से हम बढ़ गए हैं और बढ़ ही रही है। कंपटीशन से डरना नहीं है। पूरी लगन के साथ मेहनत करके पढाई करनी है और प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए अच्छी तैयारी करनी है।

चाहे आप केंद्र सरकार या राज्य सरकार के विभिन्न  विभागों में नौकरी करना चाहते हैं तो अच्छे से तैयारी करने के बाद जैसे की Railway, SSC, Banking, और Defence परिक्षाओं को पास करनी होती है, तभी जाकर आप लोग सरकारी नौकरी पा सकते हैं।

NOTE :- किसी भी जॉब के परिक्षाओं में ज्यादातर सवाल और Arts स्ट्रीम से ही पूछे जाते हैं।

IAS (Indian Administrative Service) कैसे बने? | IAS Kaise Bane

Arts / Commerce / Science के बाद IAS :- “IAS (Indian Administrative Service) कैसे बने” भारत के सबसे Top सरकारी नौकरी में से एक हैं। IAS बनने का हर किसी व्यक्ति का सपना होता है।

लेकिन इस सपने को साकार कर पाना हर किसी की बस की बात नहीं है। प्रशासनिक सेवा में सबसे अच्छा पद IAS है। एक IAS officer कि जिम्मेदारी एक जिले में दी जाती हैं। इस जाॅब करने के लिए :-

STEP1 सबसे पहले ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी करनी होगी।
STEP2 इसके बाद UPSC Exam के लिए Vacancy भरनी है।
STEP3 Preliminary Exam पास करनी होगी।
STEP4 इसके बाद Mains Exam पास करनी होगी।
STEP5 इसके बाद इंटरव्यू क्लियर करना हैं।
STEP6 →अंत में Training
STEP

IPS (Indian Police Service) कैसे बने | IPS Kaise Bane

Arts / Commerce / Science के बाद IPS :-“IPS  कैसे बने” भारतीय पुलिस विभाग में उच्च पद आईपीएस होता है। IPS का Full Form Indian Police Service और हिंदी में इसका मतलब “भारतीय पुलिस सेवा” है। IPS का गठन वर्ष 1948 में किया गया था। 

IPS के लिए कैडर कंट्रोलिंग अथॉरिटी गृह मंत्री के पास है। IPS (Indian Police Service) बनने के लिए आपको सिविल सर्विस एग्जाम यानी कि UPSC का Exam देना होता है, IPS बनने के लिए दिन-रात कड़ी मेहनत करके पढ़ाई करनी होती है।

1. Graduation Degree Complete
2. UPSC Vacancy Apply
3. Preliminary Exam Pass
4. Mains Exam Pass
5. Interview Clear
6. Training
Joining Process

IFS (Indian Foreign Service) Officer कैसे बने | IFS Kaise Bane

Arts / Commerce / Science के बाद “IFS (Indian Foreign Service) Officer कैसे बने” IFS क्या होता है? आप लोगों को बता दूं कि यह एक प्रशासनिक सेवा के अधिकारी होता है, जोकि विदेशी मामलों को संभालना होता है। इंडियन फॉरेन सर्विस के अधिकारी पूरी दुनिया के हर किसी देश में हमलोगों का एक राजदूत होता है, जहां पर हम लोग अपने देश एवं दूसरे देश के साथ जो व्यवसायिक संबंध का निर्णय लिए जाते हैं।

IFS OFFICER कि परीक्षा Union Public Service Commission (UPSC) के द्वारा ही आयोजित किया जाता हैं। 

Bachelor’s Degree
Preliminary Examination
Main Examination
Interview
Physical Criteria
Nationality
Joining Process

Railway में नौकरी कैसे करें (Railway Me Naukri Kaise Kare)

Arts / Commerce / Science के बाद रेलवे में नौकरी कैसे करें यह अक्सर सभी लोगों के मन में यह सवाल होते हैं आप लोगों को बता दूं की रेलवे एक सेंट्रल जॉब है जो की बहुत ही अच्छी जॉब है रेलवे में नौकरी करने के लिए काफी लोगों ने इस नौकरी को पाने के लिए मेहनत करते हैं।

रेलवे में नौकरी करने के लिए अलग-अलग योग्यताएं के अनुसार जैसे की 10th, 12th, Graduation, Post Graduation, Polytechnic, Industrial Training Institute (I.T.I.), Engineering इत्यादि के लिए वेकेंसी निकले जाते हैं केंद्र सरकार के द्वारा।

रैली में भर्ती होने के लिए आयु 18 से 33 वर्ष तक होनी चाहिए। “Railway में नौकरी कैसे करें” रेलवे में योग्यताओं के अनुसार निम्नलिखित नौकरियां होती हैं –

Railway Recruitment Board

  • RRB Group D
  • RRB NTPC
  • RRB ALP

Assistant Loco Pilot

  • RRB Paramedical
  • RRC MTS

Multi Tasking MTS

  • RRB RPF

Railway Protection Force

  • RRM GDCE

General Department Competition Examination

  • RRB JE

Junior Engineer

SSC (Staff Selection Of Commission) में नौकरी कैसे पाएं

Arts / Commerce / Science के बाद SSC (Staff Selection Of Commission) में नौकरी कैसे पाएं चलिए जानते हैं कि SSC का इतिहास क्या है? 04 नवंबर 1975 को भारत सरकार के द्वारा एक संगठन का गठन किया गया था जिसका नाम Subordinate Service Commission (अधीनस्थ सेवा आयोग) रखा गया था। लेकिन बाद में 26 सितंबर 1977 को इसका नाम परिवर्तन कर SSC – Staff Selection Commission (कर्मचारी चयन आयोग) रख दिया गया है । SSC का मुख्यालय भारत की राजधानी नई दिल्ली बनाया गया है।

“SSC क्या होता है” SSC – Staff Selection Commission (कर्मचारी चयन आयोग) यह एक बोर्ड होता हैं जोकि केंद्र सरकार के मंत्रालयों एवं अन्य ग्रुप B और C के कर्मचारी चयन करवाता है । SSC के अंदर जितने भी पद है उन सभी पदों के लिए एग्जाम लेते हैं और उन विद्यार्थियों को नौकरी में भर्ती करवाते हैं। “SSC का फुल फॉर्म क्या होता है” SSC का फुल फॉर्म होता है Staff Selection Commission 

कुछ पोस्ट को देखते हैं :-

  • Central Excise Inspector (CEI)
  • Income Tax Inspector (ITI)
  • Inspector (Examiner)
  • Inspector of Posts / Postal Inspector (PI)
  • Preventive Officer Inspector
  • Court Clerk (CC)
  • Constable
  • Sub Inspector (SI)

बैंक में नौकरी कैसे करें? (Bank Me Naukri Kaise Kare)

Arts / Commerce / Science के बाद बैंक में नौकरी कैसे करें? बैंक में नौकरी करने के लिए

  • सबसे 12वीं पास करनी होगी। और बैंकिंग सेक्टर में जॉब के लिए आप 12वीं में किसी भी स्ट्रीम से कर सकते है, साइंस, कॉमर्स या आर्ट्स।
  • इसके बाद ग्रेजुएशन की डिग्री करनी होगी। इसके साथ ही आज के समय सभी नौकरियां के लिए कंप्यूटर की पढ़ाई करना बहुत आवश्यक हो गया है।
  •  इसके बाद वैकेंसी आवेदन करना पड़ेगा। वैकेंसी आवेदन करने के बाद
  • इसके बाद चार स्तर पर परिक्षाएं ली जाएगी।
  1. प्रारंभिक परीक्षा (Preliminary Exam) 
  2. मुख्य परीक्षा (Mains Exam)
  3. साक्षात्कार (Interview)
  4. समूह विचार विमर्श (Group Discussion)

Professor Teacher कैसे बने (Teacher Kaise Bane)

Arts / Commerce / Science के बाद Professor Teacher कैसे बने (Teacher Kaise Bane) जब भी एक अच्छे कैरियर बनाने की और प्रोफेशन की बात आती है। वहां पर टीचिंग का सबसे बड़ा दर्जा दिया जाता है, क्योंकि हमारे देश और हमारे समाज में शिक्षक का सबसे ऊंचा स्तर का दर्जा दिया जाता है। Teacher Kaise Bane (शिक्षक कैसे बनें) आपको क्या-क्या करना पड़ता है? 

  • सबसे पहले 12वीं पास करें? टीचर बनने के लिए
  • अपने मनपसंद विषय पर ज्यादा ध्यान दें जिस विषय के शिक्षक बनना हऐ
  • इसके बाद स्नातक की पढ़ाई करनी है
  • इसके बाद B.Ed करना होगा।
  • 5️⃣CTET या TET Entrance Exam पास करना अनिवार्य है।

हमारे देश में शिक्षक बहुत प्रकार के होते हैं चलिए कुछ मुख्य शिक्षक के नाम जानते हैं –

  • Pre-Primary Teacher
  • Primary Teacher
  • Secondary or TGT
  • Post Graduate Teacher

Journalist कैसे बने (Journalist Kaise Bane)

Arts / Commerce / Science के बाद :-  “Journalist कैसे बने”  पत्रकार(Journalist) काम होता हैं, किसी भी क्षेत्र के डेटा इकट्ठा करना एवं समाचार पत्रों में समाचार लिखना / बताना इत्यादि होते हैं। जैसे कि सामाजिक, राजनीति, संस्कृति, धार्मिक तथा वर्तमान समय के मामले इन सभी क्षेत्रों में ज्ञान प्राप्त होना चाहिए। 

जर्नलिस्ट या पत्रकार (Journalist) हमारे समाज के लिए महत्वपूर्ण होते हैं, अगर आप लोग जर्नलिस्ट बन्ना चाहते हैं तो जर्नलिस्ट का कोर्स करना होता है ज्यादातर इस कोर्स को आर्ट्स के छात्राएं करते हैं। 

जर्नलिस्ट या पत्रकार (Journalist) को दो भाग में बांटा गया है एक इलेक्ट्रॉनिक मीडिया (Electronic Media), दूसरा प्रिंट मीडिया (Print Media) इस कोर्स को करने के लिए 12वीं के बाद Journalism Diploma का  Course करना पड़ता है।

Desk Writer कैसे बने (Desk Writer Kaise Bane)

Arts / Commerce / Science के बाद Desk Writer कैसे बने चलिए इससे पहले जानते हैं की Desk Writer क्या होता है यह एक ऐसा विश्वासी व्यक्ति होता है। जो की कोई भी बुक छपती है तो छापने के बाद जब उस बुक को प्रकाशित किया जाता है। 

प्रकाशित करने से पहले Desk Writer बुक को चेक करते हैं सही है या गलत है और इसके साथ ही क्वालिटी है या नहीं। अगर Desk Writer तय कर दे कि यह बुक सही है। और क्वालिटी कंटेंट है तो इस बुक को प्रकाशित किया जाएगा। आर्ट्स स्ट्रीम से पढ़ाई करने वाले विद्यार्थी ज्यादातर इस जॉब को का सकते हैं।

Fashion Designer कैसे बने (Fashion Designer Kaise Bane)

Arts / Commerce / Science के बाद Fashion Designer कैसे बने आज के समय पर फैशन डिजाइनिंग की मांग इतनी तेजी से बढ़ रही है फैशन डिजाइनिंग के नाम से पता चलता है की इसमें कोई भी चीजों को डिजाइन करना होता है। इसमें क्रिएटिव डिजाइन करने होते हैं। एकदम सबसे अलग होना चाहिए ताकि लोग इसे देखकर आकर्षित हो। और  किसी भी व्यक्ति को देखकर पसंद आ जाए।

इसमें आप लोग किसी भी चीजों को डिजाइन कर सकते हैं जैसे की Dresses, Cloths, Shoes इत्यादि। फैशन डिजाइनिंग का काम सिर्फ क्रिएटिव डिजाइन करना होता है बल्कि इन्हें बनाने की जरूरत नहीं होती है। कंपनी वाले खुद बनवाते हैं सिर्फ डिजाइन को खरीदते हैं या तो फैशन डिजाइनिंग को रखकर यूनिक और क्रिएटिव डिजाइन को अपने ही कंपनी में बनवाते हैं उसके बाद मशीन के द्वारा उन चीजों को तैयार करते हैं।

फैशन डिजाइनिंग के कोर्स में नाम, दाम, सोहरत से भरपूर है। दिन दिन की मांग इतनी तेजी से बढ़ रही है यह सिर्फ हमारे देश में ही नहीं बल्कि किसी दूसरों देशों में भी फैशन डिजाइनिंग की मांग होती है।जितनी भी कंपनियां हैं फैशन डिजाइनर को डिजाइन बनवाने के लिए पैसा देते हैं और उन चीजों को बनवाने के लिए लोगों के द्वारा या मशीनों के द्वारा बनवाते है। आज के समय पर फैशन डिजाइनिंग की नौकरी बहुत ही प्रचलित है और इसमें सैलरी भी बहुत अधिक मिलती है।

Air Hostess या Flight Steward कैसे बने

Arts / Commerce / Science के बाद “Air Hostess या Flight Steward कैसे बने” Arts से पढ़ाई करने के बाद लड़कियों को करियर बनाने का सुनहरा मौका होते हैं हवाई जहाज में जो यात्रीगण यात्राएं करती है उनके लिए सुविधा को उपलब्ध करने होते हैं।

12वीं पास करने के बाद हिंदी और अंग्रेजी भाषा आना बहुत ही जरूरी है आज के समय पर अगर आप लोग दो से अधिक भाषाएं जानते हैं तो बहुत अच्छी बात है जैसे की फ़्रेंच, जर्मन, स्पेनिश इत्यादि जोकी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नौकरी प्राप्त कर सकते हैं।

Digital Marketing कैसे करें (Digital Marketing Kaise Kare) 

“Digital Marketing कैसे करें” आज के समय पर इंटरनेट के दुनिया में डिजिटल मार्केटिंग बहुत ही ज्यादा प्रचलित में है और डिजिटल मार्केटिंग से आज के युवा लाखों रुपया कमा रहे हैं। डिजिटल मार्केटिंग में अपने ब्रांड और अपने प्रोडक्ट को प्रचार करना होता है। डिजिटल मार्केटिंग में बहुत सारे काम करने के तरीके हैं जैसे की :- 

  • Affiliate Marketing करके
  • Content Marketing
  •  Social Media Marketing

Facebook

Instagram

YouTube

Twitter etc.

Graphic Designer कैसे बने

Arts / Commerce / Science के बाद “Graphic Designer कैसे बने” ग्राफिक्स डिजाइन क्या है, आप लोगों को बता दूं की यह एक ऐसी कला है, जोकी किसी भी प्रोग्राम को अट्रैक्टिव और साथ ही यूनिक यानी की सबसे अलग बनाना होता है।

ग्राफिक्स डिजाइनर का काम होता है Logo, Poster, Template बनाने तथा Photo Editing, Video Editing करना इत्यादि। विडियो इडिट करते समय अच्छे से एनीमेशन देकर एक अट्रैक्टिव इफ़ेक्ट देना होता है, जोकी लोगों को आकर्षित करते हैं।

ग्राफिक्स डिजाइनर में कैरियर बनाने के लिए ग्राफिक्स डिजाइनर का डिप्लोमा कोर्स कर सकते हैं आजकल बहुत सारे स्कूल कॉलेज वगैरा खुल गया है और करने के बाद ग्राफिक्स डिजाइनर का काम करके अच्छे खासे पैसे भी कमा सकते हैं।

Content Writer से पैसे कैसे कमाए (Content Writer Kaise Bane)

Content Writing से पैसे कैसे कमाए? Content Writing क्या होता हैं इसका मतलब होता है कि किसी चीज के बारे में लिखना होता है Content Writing करने वालों को जैसे कि News, Video Script, Movie Script, Article इत्यादि Content Writer लिखने वाले को कंटेंट राइटर कहते हैं।

जो की ब्लॉगिंग के कारण इतनी ज्यादा प्रचलित हो गए हैं कंटेंट राइटर अगर आपलोग कंटेन राइटिंग करने जानते हैं तो अच्छी खासी पैसे कमा सकते हैं घर बैठे ऑनलाइन के माध्यम से किसी दूसरे व्यक्ति के ब्लॉग के लिए कंटेंट लिख सकते हैं।

  • Blogging के लिए आर्टिकल लिखना।
  • News के लिए कंटेंट लिखना ।
  • Video Script, Movie Script को लिखना।

आर्ट सब्जेक्ट से हम क्या क्या बन सकते हैं?

आइए जानते हैं कि आर्ट सब्जेक्ट से हम क्या क्या बन सकते हैं? (Arts subject se him

  • बीए या बैचलर ऑफ आर्ट्स (BA-Bachelor of Arts)
  • बीए या बैचलर ऑफ आर्ट्स (BA-Bachelor of Arts)
  • होटल मैनेजमेंट (Hotel Management)
  • जर्नलिजम ऐंड मास कम्यूनिकेशन (Journalism and mass communication)
  • बीएफए बैचलर ऑफ फाइन आर्ट्स (BFA-Bachelor of Fine Arts)
  • टीचर ट्रेनिंग कोर्सेज (teacher training courses)
  • इंटेग्रेटिड लॉ कोर्स (integrated law course)
  • इवेंट मैनेजमेंट (Event Management)
  • बैचलर ऑफ बिजनस ऐडमिनिस्ट्रेशन या बीबीए (BBA-Bachelor of Business Administration)

आर्ट्स से क्या बनते हैं? (arts se kya bante hai)

आर्ट्स से क्या बनते हैं? (arts se kya bante hai) दोस्तों आप लोगों को मैं बता दूं कि आर्ट्स से बनने के लिए कई सारे विकल्प है:-

  • Educator (इडुकेटर)
  • Youtuber (यूट्यूबर)
  • Blogger (ब्लॉगर)
  • Digital Marketer (डिजिटल मार्केटर)
  • Content Writer (कंटेंट राइटर)
  • Video/Photo Editor (वीडियो एवं फोटो एडिटर)
  • 3D Animation (3D एनीमेशन)
  • Fashion designer (फैशन डिजाइनर)
  • Graphic Designer (ग्राफिक्स डिजाइनर)
  • Software Developer (सॉफ्टवेयर डेवलपर)
  • Hotel Management (होटल मैनेजमेंट)
  • Journalists (जर्नलिस्ट)
  • Teacher (शिक्षक)
  • Lawyer (वकील)
  • Event Management (इवेंट मैनेजमेंट)
  • Blogging (ब्लॉगिंग)
  • Digital marketing (डिजिटल मार्केटिंग)
  • YouTube (यूट्यूबर)
  • Freelancer (फ्रीलांसर)
  • Government job (सरकारी नौकरी)
  • Etc…………….

MUST READ :-

  1. कॉमर्स में कौन-कौन सी जॉब होती है?
  2. मेडिकल में केरियर कैसे बनाएं?
Conclusion (निष्कर्ष) :-

आर्ट्स में कौन-कौन सी जाॅब होती है? (Arts Me Kon Kon Si Job Hoti Hai) या आर्ट्स लेने के फायदे (Arts lene ke fayde) क्या है? दोस्तों उम्मीद करता हूं कि इस लेख को पढ़कर आप लोगों को काफी कुछ सीखने को मिला है। 

  • आर्ट्स में कौन-कौन सी जाॅब होती है? (Arts Me Kon Kon Si Job Hoti Hai) या आर्ट्स लेने के फायदे (Arts lene ke fayde)
  • कॉमर्स में कौन-कौन सी जॉब होती है (Commerce Me Kon Kon Si Job Hoti Hai)
  • साइंस में कौन-कौन सी जॉब होती है (Science Me Kon Kon Si Job Hoti Hai)

आर्ट्स में कौन-कौन सी जाॅब होती है? या आर्ट्स लेने के फायदे (Arts lene ke fayde) क्या है? इसके बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी गई हैं।अगर दोस्त हो आपके मन में कोई भी सवाल या सुझाव हो तो कमेंट कर जरूर बताएं।

और साथ ही दोस्तों लगता है की इस लेख को पढ़ने के बाद आपके दोस्तों के लिए भी मददगार बन सकता है, तो उनके लिए भी यह लेख को शेयर कर दो ताकि उन्हें भी जानकारी मिल सके।

आर्ट्स में कौन-कौन सी जॉब होती है?

आर्ट्स में कौन-कौन सी जॉब होती है (arts me kon kon si job hoti hai) | Arts Jobs List In Hindi , आर्ट्स में कौन सी नौकरी लगती है, आर्ट्स सब्जेक्ट से क्या बनते हैं? (Arts se kya ban sakte hai), आर्ट्स में करियर कैसे बनाये (arts me career kaise banaye

BA में कौन कौन सी जॉब होती है? (b.a. me kaun kaun si job hoti hai)

BA में कौन कौन सी जॉब होती है? (b.a. me kaun kaun si job hoti hai) आइए जानते हैं:-

  • Railway – रेलवे
  • Banking – बैंकिंग
  • Police – पुलिस
  • Indian Army/Force – भारतीय सेना
  • Air Force – वायु सेना
  • Income Tax Officer – इनकम टैक्स ऑफिसर
  • IAS – आईएएस ऑफिसर
  • IPS – आईपीएस ऑफिसर
  • DC – डिसी
  • SDM – एसडीएम
  • CO – सीओ
  • etc….

आर्ट्स में करियर कैसे बनाये? (arts me career kaise banaye)

आर्ट लेकर क्या क्या बन सकते हैं? (arts lekar kya kya ban sakte hai)

  • Blogger
  • Content Writer
  • Creative Director
  • Media Manager/Journalist
  • Social Worker
  • SEO Analyst
  • Teacher
  • Fashion /Interior Designer
  • Growth Hacker
  • Wildlife Photography
  • Businessman
  • Event Management
  • Social Media Manager

आर्ट साइड से कौन कौन सी नौकरी मिल सकती है? (arts side se kon kon si job mil sakti hai)

आर्ट साइड से सरकारी नौकरी 2023 (arts side se government jobs) निम्नलिखित हैं, जोकि नीचे में कुछ सरकारी नौकरियां के बारे में बताएं है।

  1. National Defense Academy (NDA)
  2. Indian Railway Recruitment Board (RRB)
  3. SSC Combined Higher Secondary Level (CHSL)
  4. SSC Stenographer (Grade C and Grade D)
  5. Indian Coast Guard
  6. Forest Guard

12वी के बाद सरकारी नौकरी (12th ke baad government jobs)

आर्ट से क्या बनते हैं? (arts se kya bante hai)

BA में कौन कौन सी जॉब होती है (B.A. ME KON KON SI JOB HOTI HAI)

Ba में कौन कौन सी जॉब होती है (B.A. Me Kon Kon Si Job Hoti hai) आइए जानते हैं:-

  • Writer/Blogger
  • Digital marketing
  • Editorials
  • Graphic Designing/Video Editing
  • Journalism
  • Human Resources
  • Counselor
  • Survey Researcher
  • Lecturer
  • Historian
  • Artists
  • Social Worker
  • Government Officer
  • Etc….
BA में कौन कौन सी जॉब होती है (B.A. ME KON KON SI JOB HOTI HAI)

2 thoughts on “आर्ट्स में कौन-कौन सी जॉब होती है | arts me kon kon si job hoti hai”

  1. Or log kehte hai ki science loge to government and or bhi bahut si job lag sakti hai or agar art lete hai to ye kehte hai ki sirf bas government job karne ke liye hi hota hai ye subject main Janna cahta hu ki art lekar bhi hum government ki job jese I. P. S. Or in sab se related job ke bajay koi or job bhi le sakte hai Kiya

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *